A
Hindi News पैसा गैजेट आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में लॉन्‍च किया Wish A21 स्‍मार्टफोन, VoLTE फीचर से है लैस

आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में लॉन्‍च किया Wish A21 स्‍मार्टफोन, VoLTE फीचर से है लैस

आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया 4G VoLTE/ViLTE स्मार्टफोन Wish A21 लॉन्‍च किया, जिसकी कीमत 5,390 रुपए है।

आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में लॉन्‍च किया Wish A21 स्‍मार्टफोन, VoLTE फीचर से है लैस- India TV Paisa आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में लॉन्‍च किया Wish A21 स्‍मार्टफोन, VoLTE फीचर से है लैस

नई दिल्‍ली। चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स की कंपनी आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया 4G VoLTE/ViLTE स्मार्टफोन Wish A21 लॉन्‍च किया, जिसकी कीमत 5,390 रुपए है। आईटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि यह फोन समान मूल्य वाले बेसिक एंट्री लेवल के 4G स्मार्टफोन से कहीं बेहतर स्पेशिफिकेशन और क्षमताओं से लैस है।

यह भी पढ़ें : जियो मई में लॉन्च करेगी सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस, हाई स्पीड इंनटरनेट देने की भी योजना

यह फोन 4G/VoLTE और ViLTE (वीडियो ओवर एलटीई) क्षमता से लैस है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz का क्वैडकोर प्रोसेसर लगा है। साथ ही 8GB स्टोरेज है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

आइटेल के Wish A21 फोन में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस बजट फोन की बैटरी 2000 mAh की है। कंपनी का कहना है कि यह 24 घंटे का 2G टॉकटाइम देती है, 12 घंटे का 3G, 8 घंटे का 4G और 182 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इस स्मार्टफोन में 5MP का ऑटोफोकस मेन कैमरा, फ्लैश, फेस डिटेक्शन और ब्यूटी मोड भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 2MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें : जिओक्स मोबाइल ने ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत मात्र 6053 रुपए

Wish A21 स्मार्टफोन एक SOS इनेबल्‍ड स्मार्टफोन है। यह डुअल सोशल मीडिया अकाउंट सपोर्ट करता है। आप इसमें दो व्हाट्सएप, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और दो फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Business News