A
Hindi News पैसा गैजेट पहले दिन की आईफोन 12 के प्री-ऑर्डर ने आईफोन 11 को पीछे छोड़ा : रिपोर्ट

पहले दिन की आईफोन 12 के प्री-ऑर्डर ने आईफोन 11 को पीछे छोड़ा : रिपोर्ट

शुरुआती 24 घंटों में आईफोन 12 के लिए 20 लाख प्री-ऑडर्स आए जबकि बीते साल इसी अवधि में आईफोन 11 के लिए आठ लाख प्री-ऑडर्स आए थे। अनुमान के मुताबिक एप्पल 90 लाख आईफोन 12 बेच सकता है।

<p>24 घंटे में आईफोन 12 के 20...- India TV Paisa Image Source : APPLE 24 घंटे में आईफोन 12 के 20 लाख प्री ऑर्डर 

नई दिल्ली| एप्पल आईफोन 12 ने प्री-ऑडर्स के पहले दिन बीते साल आईफोन 11 के प्री-ऑर्डर के पहले दिन के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने सोमवार को यह जानकारी दी। कू के मुताबिक शुरुआती 24 घंटों में आईफोन 12 के लिए 20 लाख प्री-ऑडर्स आए जबकि बीते साल इसी अवधि में आईफोन 11 के लिए आठ लाख प्री-ऑडर्स आए थे।

एक रिसर्च नोट में कू ने अनुमान लगाया कि एप्पल 90 लाख आईफोन 12 बेच सकता है। एप्पल ने बीते दिनों चार नए आईफोन 12 मॉडल्स लॉन्च किए थे। ये सभी मॉडल्स 5जी कनेक्टिविटी से लैस हैं। इससे पहले, ताइवानी कैरियर्स ने यह भविष्यवाणी की थी कि एप्पल का ताजातरीन आईफोन 12 इसके आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस मॉडल्स से भी अधिक बिकेगा। खबरों के मुताबिक फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने एसेम्बली लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए पहले से अधिक बोनस का ऐलान किया है, जिससे कि वे आईफोन 12 के डिमांड को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें। इसका कारण यह है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए काफी प्री-ऑर्डर आए हैं। साल 2014 में लॉन्च आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस अपने क्रमश: 4.7 और 5.5 इंच के स्क्रीन के कारण काफी लोकप्रिय रहे थे और एप्पल ने इन दो फोन्स के कुल 13.56 करोड़ यूनिट्स बेचे थे।

आईफोन 12 को कंपनी ने अब तक का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन बताया है। आईफोन 12 के साथ 5जी का सपोर्ट भी मिलेगा और इस सुविधा के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। 5जी के लिए एप्पल ने अमेरिका में वेरिजॉन के साथ साझेदारी की है। इस फोन को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। Phone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा।

Latest Business News