A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू, जानिए EMI और ऑफर्स

भारत में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू, जानिए EMI और ऑफर्स

भारत में आईफोन 12 की कीमत 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 128जीबी और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाले आईफोन 12 की कीमत क्रमश: 84,900 रुपये और 94,900 रुपये है। भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये से शुरू होती है।

<p>भारत में आईफोन 12 का...- India TV Paisa Image Source : APPLE भारत में आईफोन 12 का प्री-ऑर्डर शुरू

नई दिल्ली| एप्पल इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 भारतीय बाजार में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। 2020 में लाइन-अप प्री-ऑर्डर पर जाने वाले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो भारत में पहले डिवाइस हैं, जो 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। प्री ऑर्डर एप्पल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के साथ साथ भारत में कंपनी के ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर के जरिए दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी आईफोन 12 की EMI और  ऑफर्स

आईफोन 12 को प्री-बुक करने वाले ग्राहक ईएमआई की सुविधा ले सकते हैं, ईएमआई प्रति माह 5,637 रुपये की होगी या इसे ग्राहक ट्रेड-इन के साथ 47,900 रुपये में भी इसे खरीद सकते हैं। नए आईफोन 12 को खरीदने के लिए ग्राहक एप्पल ट्रेड के साथ प्रभावी रूप से 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए कैश बैक का भी ऑफर दिया जा रहा है।

कितनी होगी आईफोन 12 प्रो की EMI और  ऑफर्स

आईफोन 12 प्रो के मूल संस्करण को ईएमआई पर प्रति माह 10,110 रुपये में बुक किया जा सकता है या ग्राहक इसे ट्रेड-इन के साथ 85,900 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेड-इन को चुनने वाले ग्राहक 34,000 रुपये तक बचा सकते हैं। दोनों फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। दोनों की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

जानिए क्या है भारत में कीमत

भारत में आईफोन 12 की कीमत 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 128जीबी और 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाले आईफोन 12 की कीमत क्रमश: 84,900 रुपये और 94,900 रुपये है। भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 256जीबी और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले आईफोन 12 क्रमश: 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये में उपलब्ध होंगे।

Latest Business News