नई दिल्ली। स्टीव रॉब्स ने आज से 10 साल पहले पहले iPhone को लॉन्च करने के दौरान कहा था कि ये तीन डिवाइस वाला एक मोबाइल है। उन्होंने iPhone के बारे में कहा था, ‘यह एक बड़ी स्क्रीन वाला iPod है, एक अनूठा मोबाइल फोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने का जबरदस्त डिवाइस है।’ पहले iPhone के लॉन्च होने के बाद से अब तक इतने बदलाव हो चुके हैं कि यह स्मार्टफोन के चाहने वालों की पहली पसंद बन गया है। दूसरी तरफ, Apple भी बाजार पूंजीकरण के नजरिए से विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।
तस्वीरों में देखिए iPhone के 10 साल का सफर और इसमें तकनीक के नजरिए से आया बदलाव
History of iPhone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
आईफोन 7 की खासियत
- आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वैैरिएंट में लॉन्च हुआ।
- ये 32/128 और 256GB वैैरिएंट में अवेलेबल है।
- नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं है।
- इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं।
- नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।
- बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए आईफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
- दोनों आईफोन में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है।
- एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से इन्हें IP67 रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें : 25 जनवरी को अंतर मंत्रालयी समूह से मिलेगा एप्पल का दल, भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर होगा विचार
आईफोन 7 प्लस के फीचर्स
- आईफोन 7 प्लस भी सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वैैरिएंट्स में अवेलेबल है।
- यह 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल है।
Latest Business News