नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इंटेक्स( Intex) ने अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन एक्वा सेंस 5.1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। यह फोन शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च किए इंटेक्स एक्वा सेंस 5.0 का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंटेक्स एक्वा सेंस 5.1 के फीचर्स
- इंटेक्स एक्वा सेंस 5.1 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 294 पीपीआई है।
- इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस डुअल-सिम फोन में 1.2 GHz का क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (एससी7731) प्रोसेसर है।
- फोन में 512MB की RAM और इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- इंटेक्स एक्वा सेंस 5.1 स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इस फोन में में 2500 एमएएच पावर की बैटरी है।
- कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स एक्वा सेंस 5.1 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3जी, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं
- इस फोन के डाइमेंशन 142×72.7×9.6 मिलीमीटर है।
- स्मार्टफोन में फॉलो, मातृभाषा, आई-स्टोर और ओेएलएक्स जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
यह भी पढ़े़ं- Intex ने लॉन्च किया क्लाउड ग्लोरी 4जी स्मार्टफोन, एंड्रॉयड मार्शमैलो से है लैस
यह भी पढ़े़ं- Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए
Latest Business News