A
Hindi News पैसा गैजेट Intex ने लॉन्च किया 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियतें

Intex ने लॉन्च किया 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियतें

Intex launches a new smartphone Intex Aqua Lions. the USP of this smartphone is it's 8GB internal memory

Intex ने लॉन्च किया 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियतें- India TV Paisa Intex ने लॉन्च किया 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियतें

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा लॉयंस 3जी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,990 रुपए रखी गई है। यह फोन व्हाइट और ग्रे रंग में उपलब्ध है।

क्या हैं इंटेक्स एक्वा लॉयंस के फीचर्स-

इंटेक्स एक्वा लॉयंस 3जी स्मार्टफोन में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1.2 GHz क्वॉर्ड कोर प्रोसेसर है और साथ ही इसमें 1 जीबी रैम है। इसमें इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें हेडफोन के लिए 3.5 एमएम का जैक है।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम के स्मार्टफोन

Smartphone under 5000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा लॉयंस 3जी में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 3500 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि ये 6 से 8 घंटे तक का टॉकटाइम और 20 दिनों का स्टैंडबाय देगी। फोन ‘बैटरी सेवर मोड’ पे चार्ज करने पर ज्यादा चलेगा। इस फोन की डायमेंशन 145.00 x 71.50 x 9.50 एमएम और इसका वजन 172 ग्राम है।

इंटेक्स एक्वा लॉयंस 3जी डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें रेगुलर साइज सिम लगते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्यूटूथ, हॉटस्पॉट, GPRS/EDGI जैसे फीचर्स हैं। यह फोन प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और गाएरोस्कोप जैसे सेंसर से लैस है। साथ ही इसमें हिंदी भाषा के साथ 21 और भाषाएं भी सपोर्ट करती हैं।

यह भी पढ़ें- Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए 

यह भी पढ़ें- समर वेकेशन में एंटरटेनमेंट के लिए खास हैं ये टैबलेट

Latest Business News