A
Hindi News पैसा गैजेट इंटेक्‍स ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया Intex ELYT E6 स्‍मार्टफोन, कीमत 6999 रुपए

इंटेक्‍स ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया Intex ELYT E6 स्‍मार्टफोन, कीमत 6999 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्‍स टेक्‍नोलॉजीज़ ने नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने यह फोन एलीट ई6 नाम से बाजार में उतारा है।

Intex ELYT E6- India TV Paisa Intex ELYT E6

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्‍स टेक्‍नोलॉजीज़ ने नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने यह फोन एलीट ई6 नाम से बाजार में उतारा है। कंपनी ने फोन की ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह फोन इस वेबसाइट पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध होगा। फोन की कीमत 6999 रुपए रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी। इसी दिन फ्लिपकार्ट पर न्‍यू पिंच डेज़ सेल भी शुरू हो रही है, जिसमें स्‍मार्टफोन से लेकर एक्‍सेसरीज और इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट पर हैवी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। फोन की प्रमुख खासियतों के बारे में बात की जाए तो वो है इसका कैमरा। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो कम बजट होने के बावजूद इसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। जिस पर सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूजर के पास जरूरत पड़ने पर फोन की मैमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ में एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया गया है, यह भी एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। 

Latest Business News