A
Hindi News पैसा गैजेट Intex ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 4,190 और 4,999 रुपए

Intex ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 4,190 और 4,999 रुपए

Indian technology company Intex launches two budget smartphones Aqua pride and Q7N. the prices are 4,190 and 4,999rs respectively. Both the phones are listed on the website

Intex ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 4,190 और 4,999 रुपए- India TV Paisa Intex ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 4,190 और 4,999 रुपए

नई दिल्ली। भारत की टेकनोलॉजी कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपने दो नए स्मार्टफोन एक्वा प्राइस और एक्वा क्यू7 एन लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनो को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने इंटेक्स एक्वा की कीमत 4,999 रुपये और इंटेक्स एक्वा क्यू7एन की कीमत 4,190 रुपए रखी है। उम्मीद की जा रही है कि बाजार में इनकी उपलब्धता जल्द ही होगी। इंटेक्स एक्वा प्राइड और एक्वा क्यू7एन शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा प्राइड स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इंटेक्स एक्वा प्राइड स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिसप्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलौ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इंटेक्स एक्वा प्राइड में 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक (एमटी6580) प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • फोन में इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इंटेक्स के इस फोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 2800 एमएएच पावर की लीथियम-पॉली बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज करने पर यह 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 450 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स एक्वा प्राइड स्मार्टफोन में जीपीआरएस/एज, 3जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 80211 बी/जी/एन और माइकक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैँ।
  • इस स्मार्टफोन में एक सिम 3जी और दूसरे पर जीपीआरएस/एज सपोर्ट करेगा।
  • इसका डाइमेंशन 141.5×72.8×9.6 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है।

इंटेक्स एक्वा क्यू7एन स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इंटेक्स एक्वा क्यू7एन में 4.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 218 पीपीआई है।
  • फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (एससी7731सी) प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है।
  • फोन में इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • एक्वा क्यू7एन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी के लिए एक्वा क्यू7एन फोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस/एज, जीपीएसस/ए-जीपीएस, 3जी, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • फोन का डाइमेंशन 135x66x9.5 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें- इस साल फिर नोकिया करेगी स्मार्टफोन बाजार में एंट्री, लॉन्च होंगे दो नए एंड्रॉयड फोन

यह भी पढ़ें- कम बजट में हाइएंड फीचर्स, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूदा 10 से 12 हजार रुपए कीमत के स्‍मार्टफोन

Latest Business News