नई दिल्ली। कम कीमत स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी लॉयन सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन ऐक्वा लॉयंस टी1 लाइट नाम से बाजार में आया है। 5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत 3,899 रुपए रखी गई है। कम कीमत होने के बावजूद इसमें सुरक्षा के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। यह एक 4जी फोन है जो कि वीओएलटीई भी सपोर्ट करता है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 1 जीबी की रैम मिलेगी। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है। इंटेक्स का यह फोन एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक इस प्रोसेसर और रैम के बल पर यूजर हैवी गेम्स खेल सकते हैं साथ ही वीडियो और मल्टीटास्किंग के लिए भी यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।
फोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 2200 एमएएच की ली-ऑयन बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 5-6 घंटे चलती है। कंपनी के अनुसार एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद यह बैटरी 8-10 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में मात्रभाषा सेवा भी जोड़ी गई है, जो हिंदी समेत 21 क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद को सपोर्ट करती है।
Latest Business News