A
Hindi News पैसा गैजेट Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन एक्‍वा Q8 और क्‍लाउड S9

Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन एक्‍वा Q8 और क्‍लाउड S9

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी Intex ने फेस्टिवल सीजन में 2 और सस्‍ते फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें पहला है एक्वा Q8, जिसकी भारत में कीमत 4200 रुपए है

Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन एक्‍वा Q8 और क्‍लाउड S9, कीमत 4200 से शुरू- India TV Paisa Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन एक्‍वा Q8 और क्‍लाउड S9, कीमत 4200 से शुरू

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी Intex ने फेस्टिवल सीजन में 2 और सस्‍ते फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें पहला है एक्वा Q8, जिसकी भारत में कीमत 4200 रुपए है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने क्लाउड S9को भी अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसकी के दाम 6,499 रुपए तय किए गए हैं।

सस्‍ते फोन के साथ Intex का मुकाबला ऐसे चाइजीन फोन से है जो कि कीमत और फीचर्स दोनों के मामले में ही बेहतरीन हैं।

जानिए क्‍या हैं इंटेसक्‍स एक्‍वा क्‍यू8 के फीचर्स

  • Intex एक्‍वा क्‍यू8 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड के ऑपरटिंग सिस्‍टम मार्शमलो पर चलता है।
  • इस स्‍मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजोल्‍यूशन 480×854 पिक्सल है।
  • इस फोन में तेज रफ्तार के लिए 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • इंटेक्‍स क्‍यू 8 में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  • फोन की मैमोरी को ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक माइक्रोएसडी की मदद से बढ़ा सकते हैं।
  • कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • फोन के साथ दिया गया वीडियो कैमरा वीजीए पर रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया है।
  • Intex एक्वा क्यू8 में पावर बैकअप के लिए 1650 एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या हैं क्‍लाउड एस9 की स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह फोन Volte सपोर्ट के साथ आता है।
  • यानि कि आप रिलायंस जियो के खास एचडी वॉयस कॉल का भी मज़ा ले पाएंगे,
  • Intex क्लाउड एस9 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
  • इस स्‍मार्टफोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • डिस्प्ले के ऊपर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
  • फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन की मैमोरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • क्लाउड एस9 फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है ।
  • हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 3650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News