नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा एचडी 5.5 को उतारा है। एक्वा एचडी 5.5 को इंटेक्स ने बिक्री के लिए अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,637 रुपए है। इंटेक्स का एक्वा शैंपेन और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
तस्वीरों में देखिए स्मार्टफोन के फीचर्स
Intex Aqua HD 5.5
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
एक्वा एचडी 5.5 के फीचर्स
- स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले लगा है।
- हैंडसेट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है।
- इंटेक्स एक्वा एचडी 5.5 में 1 जीबी रैम मौजूद है।
- इसमें 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मेमोरी दी गई है।
- माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने के लिए स्लॉट भी है।
- डुअल सिम वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
- बेहतर फोटो के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है।
- स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी है।
- एक बार चार्ज करने पर 450 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया।
- कनेक्टिविटी फीचर में डुअल-सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं।
कंपनी ने लॉन्च के मोके पर कहा कि मार्शमैलो ऑपरेटिंग पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की स्पीड बाकियो के मुकाबले ज्यादा होगी। कंपनी सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में अपना हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इसी को देखते हुए हाल के दिनों में कई सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतारे गए हैं। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बाताया कि स्मार्टफोन की खुले बाजार में बिक्री कब से शुरू होगी।
Latest Business News