Intex ने लॉन्च किया बेहद किफायती स्मार्टफोन Aqua G2, कीमत 1990 रुपए
Intex launched one more budget smartphone with affordable price. This new Aqua G2 phone will come in only 1990 Rupees
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Intex ने बजट स्मार्टफोन मार्केट में धमाका कर नई प्राइस वॉर की शुरूआत कर दी है। कंपनी ने भारत में अभी तक का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन एक्वा G2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए से भी कम 1990 रुपए रखी है। कीमत को देखते हुए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस काफी बेसिक हैं, ऐसे में यह फोन फर्स्ट टाइम यूजर या फिर बेहद कम कीमत में स्मार्टफोन की चाह रखने वाले यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प है।
जानिए क्या हैं इस फोन की खासियतें
Intex के एक्वा जी2 फोन में 2.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। यह सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम के साथ आता है। यह फोन 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इंटेक्स का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 जेलीबीन पर चलता है। एक्वा जी2 में 512 एमबी रैम है। Intex के मौबाइल बिजनेस हेड संजय कुमार कलिरोना के मुताबिक एक्वा जी2 उन यूजर्स के लिए है जो अभी तक फीचर मोबाइल ऑपरेट कर रहे थे, और स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि इस कीमत में एक्वा जी2 फोन बाजार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगा।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
फोटोग्राफी के लिए वीजीए कैमरा
कैमरे के तौर पर Intex एक्वा जी2 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा है। यह डिवाइस गेस्चर कंट्रोल, ग्रेविटी सेंसर और इमरजेंसी रेस्क्यू जैसे फीचर के साथ आता है। फोन में ओपेरा मिनी जैसे कुछ ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1100 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 5 घंटे तक टॉक टाइम और 5 से 6 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्मार्टफोन
चाइनीज कंपनी Meizu ने लॉन्च किया एम3 नोट