नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने बजट स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नया मोबाइल पेश किया है। इंटेक्स ने नया बजट स्मार्टफोन Intex Cloud Style 4G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने नाम के मुताबिक 4G VoLTE को सपॉर्ट करता है। इस 4G मोबाइल की कीमत 5,799 रुपए है। कंपनी की वेबसाइट पर यह शैंपेन और ग्रे कलर्स में लिस्टेड है। जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : रिलायंस रिटेल ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन LYF F1 प्लस, 3 GB रैम से है लैस
ये हैं नए स्मार्टफोन के बड़े फीचर्स
- इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स और पिक्सल डेन्सिटी 196ppi है।
- इसमें 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB DDR3 रैम लगी है।
- यह ड्यूलसिम स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
- इंटेक्स क्लाउड स्टाइल 4जी में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश लगी है।
- फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
- स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 8 GB है और 32 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
- स्मार्टफोन में 2500 mAh बैटरी लगी है, जिसे रिमूव किया जा सकता है।
- यह 10 घंटों तक का टॉकटाइम और 400 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।
- यह 4G VoLTE के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।
यह भी पढ़ें – Intex ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन एक्वा Q8 और क्लाउड S9
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News