Budget Smartphone: बाजार में आए इंटेक्स के दो सस्ते स्मार्टफोन, Xolo ने भी पेश किया Era 4K
बजट स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए इंटेक्स और जोलो ने नए प्रोडक्ट उतारे हैं। इंटेक्स ने एक्वा क्रेज और लाइट वहीं जोलो ने Era 4K पेश किया है।
नई दिल्ली। देश में बजट स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंटेक्स और जोलो ने अपने नए 4G प्रोडक्ट बाजार में उतार दिए हैं। इंटेक्स ने एक्वा क्रेज को पेश किया है, जिसकी कीमत 6,190 रुपए है। वहीं कंपनी का दूसरा फोन एक्वा लाइट है, जिसकी कीमत 3,199 रुपए है। दूसरी ओर मोबाइल कंपनी जोलो ने भी Era 4K को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4G सपोर्ट के साथ 4000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 6,499 रुपए है।
Catch Me If You Can: 20 सेकेंड में बिके 95,000 ली ईको स्मार्टफोन,17 फरवरी को तीसरी फ्लैश सेल
तस्वीरों में देखिए 15000 रुपए से सस्ते 4जी स्मार्टफोन
4g smartphones
इंटेक्स एक्वा क्रेज
इंटेक्स के नए फोन एक्वा क्रेज की बात करें तो यह फोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 पर बेस्ड है, इसमें 720×1280 पिक्सेल के IPS डिस्प्ले वाली 5-इंच की स्क्रीन मौजूद है। स्मार्टफ़ोन 1GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 1GB की रैम भी दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो कंपनी के अनुसार 5-8 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है, इसके अलावा यह 168 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी देती है।
इंटेक्स एक्वा लाइट
इस स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA 480×800 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512MB की रैम दी गई है। फोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफ़ोन में 1400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मौजूद है।
Xolo Era 4K
जोलो के इस स्मार्टफ़ोन 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसे गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर बेस्ड है। स्मार्टफ़ोन में 64-बिट का 1Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर 2GB की DDR3 रैम दी गई है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफ़ोन में 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है जो कंम्पनी के अनुसार 3G कनेक्टिविटी पर 17 घंटे के टॉक टाइम और 528 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है.