Flipkart Big Billion Days Sale 2020: Infinix ने 4 स्मार्टफोन पर किया भारी डिस्काउंट का ऐलान, Flipkart पर शुरू हो रही हैं HOT 10 की बिक्री, देखें ऑफर्स
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इन्फिनिक्स ने अपने एक नहीं चार स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। वहीं कंपनी एडवांस फिचर्स से लैस HOT10 स्मार्टफोन को भी एक्सक्लूसिव ऑनलाइन ब्रिक्री के लिए पेश कर रही है।
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इन्फिनिक्स ने अपने एक नहीं चार स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। वहीं कंपनी एडवांस फिचर्स से लैस HOT10 स्मार्टफोन को भी एक्सक्लूसिव ऑनलाइन ब्रिक्री के लिए पेश कर रही है। इन्फिनिक्स के यह बेहतरीन स्मार्टफोन आप डिस्काउंट के साथ 16-21 अक्टूबर के शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान खरीद सकते है।
Infinix Hot 10 (Flipkart Big Billion Days सेल प्राइस: मात्र 9,999 रुपए)
Infinix Hot 10 स्मार्टफोन कुल 5 कैमरों से लैस है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी लगी है। साथ ही यह 18W फास्ट चार्जर और 25 फीसदी से अधिक बैटरी बैकअप के लिए पावर मैराथन तकनीक है। इस स्मार्टफोन में आपको अल्ट्रा-पॉवर हेलियो G70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। आप Infinix Hot 10 को फ्लिपकार्ट से चार कलर ऑप्शन Ocean Wave, Amber Red, Obsidian Black और Moonlight Jade में खरीद पाएंगे। इतनी खुबियों के साथ HOT 10 स्मार्टफोन को आप मात्र 9999 रुपए में आप 16 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।
Smart 4 plus (कीमत: 7,999 रुपए, Flipkart Big Billion Days सेल प्राइस: 6,999 रुपए)
Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। यह 6.82 इंच एचडी + ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। Infinix Smart 4 Plus में दी गई बैटरी इतनी शानदार है कि इससे 31 दिन तक स्टैंडबाय, 38 घंटे तक का टॉक टाइम, 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 44 घंटे प्लेबैक, 23 घंटे की वेब सर्फिंग और 23 घंटे की गेमिंग का मजा आप उठा सकते है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में जिस कीमत पर कंपनी इसे बेच रही है वह ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
HOT 9 (कीमत: 9,499 रुपए, Flipkart Big Billion Days सेल प्राइस: 8,999 रुपए)
इनफिनिक्स ने HOT 9 को अद्भुत डिजाइन, एडवांस फीचर्स के साथ इस साल मई में लॉन्च किया था जिसका ग्राहकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पांस मिला। अब यह एकबार फिर सेल के लिए Flipkart Big Billion Days सेल में डिस्काउट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इनफिनिक्स हॉट 9 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। इनफिनिक्स हॉट 9 में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4GB है। इनफिनिक्स HOT 9 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसे पावर देने के लिए 5000mAh की अच्छी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बेट्री के साथ आप 14 घंटे वीडियो प्लेबैक, 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 13 घंटे नॉन-स्टॉप गेमिंग का लूफ्त उठा सकते है। इनफिनिक्स HOT 9 वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, 3जी, 4जी जैसे फीचर्स से लेस है।
HOT 9 Pro (कीमत: 10,499 रुपए, Flipkart Big Billion Days सेल प्राइस: 9,499 रुपए)
इनफिनिक्स HOT 9 Pro स्टाइलिश और इनोवेटिव स्मार्टफोन ने भी इस साल जून में ग्र शानदार प्रतिक्रिया हासिल की। HOT 9 Pro डिवाइस 48MP AI क्वाड रियर कैमरा के साथ 2MP मैक्रो लेंस, 8MP AI सेल्फी कैमरा, 6.6 + पंच-होल डिस्प्ले के साथ HD + रिज़ॉल्यूशन और शक्तिशाली DTS-HD सराउंड साउंड के साथ आता है। यह 4GB DDR4 RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज और दमदार 5,000 mAh की बैटरी से लैस है। यह डिवाइस आधुनिक और हाई पर्फार्मेंस वाला है।
NOTE 7 (कीमत: 11,499 रुपए, Flipkart Big Billion Days सेल प्राइस: 10,999 रुपए)
Infinix NOTE 7 बजट सेगमेंट में दमदार विकल्प है जो इस साल सितंबर महीने के दौरान लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 6.1 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G70 SoC प्रोसेसर के साथ Mali-G52 GPU मौजूद है। Infinix Note 7 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस क्वॉड LED फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.7 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है और अड्रेनो Mali-G52 जीपीयू दिया गया है।