नई दिल्ली। हांग कांग की ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने दिवाली से पहले भारत में अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स एस5 को लॉन्च किया है। इनफिनिक्स एस5 की कीमत 10,000 रुपए से कम है और इसके शानदार फीचर्स इसे अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर बनाते हैं। प्रमुख फीचर्स में होल-पंच डिस्प्ले, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल हैं। इनफिनिक्स एस5 में 4,000एमएएच बैटरी है और यह एंड्रॉयड 9.0 पर रन करता है।
इनफिनिक्स एस5 की कीमत भारत में 8,999 रुपए है और यह 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह नया फोन क्वेटजल क्रिस्टल और वॉयलेट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इनफिनिक्स एस5 की पहली सेल 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
डुअल-सिम वाले इनफिनिक्स एस5 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.5 चीता पर रन करता है। इसमें 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। इसमें ओक्आकोर मेडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट है।
इनफिनिक्स एस5 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस, 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 4-इन-1 पिक्सल के साथ आता है। इसमें एआई 3डी फेस ब्यूटी मोड भी दिया गया है।
64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले इनफिनिक्स एस5 की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 4जी पर 18.8 घंटे का टॉक टाइम और 32 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।
इनफिनिक्स एस5 को लॉन्च करते हुए इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने कहा कि इनफिनिक्स फर्स्ट-इन-सेगमेंट-टेक्नोलॉजी ब्रांड होने का वादा करता है और अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतनी स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी लेकर आता है और एस5 उसी का एक हिस्सा है।
Latest Business News