Infinix Days में Zero8i और Note7 पर मिल रहा डिस्काउंट, देखें ऑफर की डिटेल
स्मार्टफोन पर सेल चल रही है। आप भी इस सेल का लाभ उठा सकते है। दरअसल Infinix zero 8i और Infinix Note7 जैसे शानदार स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है।
नई दिल्ली: स्मार्टफोन पर सेल चल रही है। आप भी इस सेल का लाभ उठा सकते है। दरअसल Infinix zero 8i और Infinix Note7 जैसे शानदार स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह ऑफर 19 से 22 फरवरी तक ही है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते है। कंपनी ने Infinix Days नाम से इस ऑफर का ऐलान किया है। Zero 8i की कीमत 14999 रुपए है इसपर कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं Note 7 11499 रुपए का है इसपर कंपनी द्वारा 1500 रुपए का डिस्काउट दिया जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकते है।
पढ़ें- Paytm पर मिल रहा है 1000 रुपए का बड़ा कैशबैक, देखें ऑफर की पूरी जानकारी
Infinix ZERO 8i के जबरदस्त फीचर्स
Infinix ZERO 8i अपनी ZERO सीरीज में सबसे बड़ा अपग्रेडिड वर्जन है। कंपनी ने इसे लेटेस्ट तकनीक, शानदार डिजाइन, एडवांस गेमिंग पर्फोर्मेंस, बेहतरीन चिपसेट और उच्च स्तरीय फोटोग्राफी मोड के साथ बाजार में उतारा है। जो यूजर्स को नेकस्ट लेवल स्मार्टफोन का अनुभव देगा। ZERO 8i दो आकर्षक रंगों सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड में उपलब्ध लॉन्च किया गया है।
पढ़ें- फरवरी में लॉन्च हुए धांसू स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें एक से बढ़कर एक ऑप्शन
Infinix Zero 8i 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर चलता है। फोन में 6.85 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह डुअल होल-पंच कटआउट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। Infinix Zero 8i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।
पढ़ें- WagonR पर कंपनी ने किया बड़े डिस्काउंट का ऐलान, कम कीमत में खरीदें अपनी पसंदीदा कार
स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एक एआई सेंसर दिया गया है। Zero 8i डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। Infinix Zero 8i 4,500 एममएच की दमदार बैटरी से लैस है। यह एक बार चार्ज होने पर 49 घंटे तक 4जी टॉक टाइम दे सकता है।
पढ़ें- Hero Destini 125 और Honda Activa सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़े ऑफर का ऐलान
Infinix Smart 5 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ
Infinix Smart 5 एक बजट स्मार्टफोन है। इसके बावजूद यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। Smart 5 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और तीन कैमरे लगे है। कंपनी ने इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 50 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 बीते 2019 में लॉन्च किए गए स्मार्ट 4 का अगग्रेड वेरियंट है। Infinix Smart 5 में 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल Helio G25 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Smart 5 स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आया है। इनफीनिक्स का यह फोन एजियन ब्लू, मोरांडी ग्रीन, ऑब्सिडियन ब्लैक और 7° पर्पल इन 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।