A
Hindi News पैसा गैजेट अब हर फोन में एक क्षेत्रीय भाषा होना जरूरी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

अब हर फोन में एक क्षेत्रीय भाषा होना जरूरी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

मोबाइल फोन में पैनिक बटन को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार ने 1 जुलाई 2017 से बिकने वाले हर मोबाइल फोन में क्षेत्रीय भाषा के लिए सपोर्ट होना जरूरी किया है।

अब हर फोन में एक क्षेत्रीय भाषा होना जरूरी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला- India TV Paisa अब हर फोन में एक क्षेत्रीय भाषा होना जरूरी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

KeyHighlights

  • अब हर फोन में हिंदी, अंग्रेजी व एक क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट जरूरी होगा।
  • नया नियम स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों पर लागू होगा।
  • यह नया नियम 1 जुलाई 2017 से लागू होगा।

Latest Business News