शुरू हुआ ब्लैक फ्राइडे सेल, स्मार्टफोन खरीदने पर मिल रहा है 45 फीसदी तक डिस्काउंट
अमेरिका में पॉपुलर हो चुकी ब्लैक फ्राइडे सेल आज से भारत में भी शुरू हो गई है। भारतीय ग्राहकों के लिए ebay लेकर आ रही है।
नई दिल्ली: अमेरिका में भारी डिस्काउंट के लिए पॉपुलर हो चुकी ब्लैक फ्राइडे सेल आज से भारत में भी शुरू हो गई है। भारतीय ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी eBay इस सेल को लेकर आ रही है। यह सेल स्मार्टफोन के दिवानों के लिए भी खास है, क्योंकि कंपनी ने स्मार्टफोन्स पर 45 फीसदी तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इंडियाटीवी पैसा आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहा है, जिनपर कंपनियां डिस्काउंट दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें- फास्ट इंटरनेट के हैं दीवाने, तो 10,000 रुपए से सस्ते ये हैं 4G मोबाइल फोन
1. सोनी एक्सपिरिया ई 4जी
Sony Xperia E4g में 4.7 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 960×540 पिक्सल का है। ये फोन 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.5 GHz कवॉड कोर प्रोसेसर है साथ ही 1 GB RAM है। इंटरनल मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 8 GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 5 MP का रियर कैमरा है और 2MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें नॉन रिमूवेबल 2300mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें- Smart G: सितंबर में 21% बढ़ी 4G स्मार्टफोन की सेल, कंपनियों ने सस्ते डिवाइस पर बढ़ाया फोकस
2. मोटोरोला मोटो एक्स
मोटोरोला मोटो एक्स में 4.7 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जो 1280×720 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन देती है। यह 1.7 GHz स्नैपड्रैगन एस4 प्रो के डुअल प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इसमें 1 GB RAM है। इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल मेमोरी है। कैमरे की बात करें तो इसमें 10 MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा है। यह डुअल सिम फोन है और एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी 2200mAh पावर की बैटरी है।
नीचे गैलरी में देखिए स्मार्टफोन्स की तस्वीरें और खीसियतें
Smartphones
3. सैमसंग गलैक्सी एस5
सैमसंग गलैक्सी एस5 में 5.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1980×1080 पिक्सल है। इसमें 2.5GHz का स्नैपड्रैगन 801 sOc क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 2GB RAM है। डिवाइस में 16 GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 64 GB तक बढाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16MP फ्लैश सहित रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें एचडी रिकॉर्डिंग भी हो सकती है। फोन में 2800mAh की पावर बैटरी है।
4. एप्पल आईफोन 6 प्लस
इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। ये iOS8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी और 1 GB RAM है। इसमें 8 MP का रियर कैमरा और 1.2MP का फ्रंट कैमरा है। इससे फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 2915mAh पावर की बैटरी है।
5. माइक्रोमैक्स कैनवस 4
इसमें 4.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। यह 1.7 Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है और साछ ही 1GB RAM है। इसमें एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 MP का रियर और 2 MP का फ्रंट कैमरा है। सबसे खास फीचर यह है कि इसमें डुअल LED फ्लैश है। माइक्रोमैक्स कैनवस 4 3जी स्पोर्ट भी करता है और वाइफाई कनेक्टिविटी भी है। फोन में 2200mAh पावर की बैटरी है।