नई दिल्ली। हॉन्ग कॉन्ग की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईबेरी (iBerry Auxus ) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन 4एक्स लॉन्च कर दिया है। यह एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स दिग्गज ईबे पर 15,990 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी दावा करती है कि ऑक्सस 4एक्स ‘भारत का पहला 4 जीबी रैम वाला प्रीमियम स्मार्टफोन’ है। यह फोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ NextBit Robin का तीसरा कलर वेरिएंट, कीमत 19,999 रुपए
ऑक्सस बिजनेस डेवलेपमेंट के नितीश कृष्णन ने लॉन्च के बारे में एक ईमेल में दिए बयान के जरिए बताया, ”ऑक्सस 4एक्स को खासतौर पर A क्लास प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें ना केवल खूबसूरत फोन चाहिए होता है बल्कि कीमत भी वो कम चुकाना चाहते हैं। ऑक्सस 4एक्स प्रीमियम सेगमेंट के उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो क्लास और स्टैंडर्ड के लिए जुनूनी हैं। ”
तस्वीरों में देखिए 15,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
smartphones under 15k new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- मोटो ई3 पावर जल्द हो सकता है लॉन्च, एक वाट के रियर स्पीकर से है लैस
आईबेरी ऑक्सस 4एक्स स्मार्टफोन के फीचर्स
- आईबेरी ऑक्सस 4एक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
- इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- 4जी आईबेरी ऑक्सस 4एक्स में 2 GHz ऑक्टा-कोर हीलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी डीडीआर3 रैम है।
- इस स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- आईबेरी ऑक्सस 4एक्स स्मार्टफोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.40×74.20×7.30 मिलीमीटर है।
- कनेक्टिविटी के लिए ऑक्सस 4एक्स स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Latest Business News