iBall ने लॉन्च किया स्लाइड बायो-मेट टैबलेट, कीमत 7,999 रुपए
iBall launches a new tablet name Slide Bio Mate. it is priced for 7,999 rupees.
नई दिल्ली। भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल (iBall) ने स्लाइड सीरीज का नया टैबलेट स्लाइड बायो-मेट लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट की कीमत 7,999 रुपये है। कंपनी ने इसे कोबाल्ट ब्राउन मेट बॉडी के साथ पेश किया है। यह टैबलेट ऑनलाइन मार्केट के साथ ही देश भर के रिटेल स्टोयर्स में भी उपलब्ध होगा।
आईबॉल स्लाइड बायो-मेट टैबलेट के फीचर्स
आईबॉल स्लाइड बायो-मेट टैबलेट में मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1280 x 800 पिक्सल का रेजल्यूशन है। इसमें 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है। इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह टैब फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है सैथ ही इसमें 5 फिंगरप्रिंट तक स्टोर किए जा सकते हैं। टैब में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 4300एमएएच पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 3जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स हैं।
ये हैं 2016 के बेस्ट टैबलेट्स
TOP TEN TABLETS
आईबॉल स्लाइड बायो मेट टैबलेट में मेगमलॉफ्ट गेम्स जैसे कि एसफाल्ट नाइट्रो, डेंजर डैश एंड स्पाइडर-अल्टीमेट पावर प्री-लोडेड आते हैं। साथ ही हंगामा, हंगामा प्ले, फेसबुक, व्हाट्सएप, जैसे एप पहले से इंस्टॉल आते हैं। इस टैबलेट के साथ यूजर को मल्टी-लिंगुअल कीबोर्ड भी मिलेगा जो 21 क्षेत्रीय भाषाएं और 9 रीजनल सिस्टम लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु
यह भी पढ़ें- iBall ने भारत में लॉन्च किया स्नैप 4जी2 टैबलेट, कीमत 7,499 रुपए