नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iBall ने अपनी एंडी सीरीज का नया स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया है। iBall ने इस नए 4G इनेबल्ड फोन को एंडी एफ2एफ 5.5यू नाम दिया है। आईबॉल ने एंडी एफ2एफ 5.5यू की कीमत 6,999 रुपए तय की है।
iBall एंडी एफ2एफ 5.5यू एक 4जी स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स ए53 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
iball ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशंस
- हैंडसेट में सोनी एक्समोर आर सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
- स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह फोन 4जी नेटवर्क पर 7 घंटे 30 मिनट तक का टॉक टाइम देता है।
iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए
- कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी हॉटस्पॉट शामिल हैं।
- जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।
Latest Business News