A
Hindi News पैसा गैजेट iball ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया सस्‍ता फोन एंडी विंक 4G, कीमत 5,999 रुपए

iball ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया सस्‍ता फोन एंडी विंक 4G, कीमत 5,999 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी iball ने फेस्टिवल सीजन में अपना एक और सस्‍ता फोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने फोन का नाम एंडी विंक 4जी दिया है।

iball ने लॉन्‍च किया Volte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन एंडी विंक 4G, कीमत 5,999 रुपए- India TV Paisa iball ने लॉन्‍च किया Volte तकनीक से लैस स्‍मार्टफोन एंडी विंक 4G, कीमत 5,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन एवं इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी iball ने फेस्टिवल सीजन में अपना एक और सस्‍ता फोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने फोन का नाम एंडी विंक 4जी दिया है।

iball ने एंडी विंक 4जी की कीमत 5999 रुपए रखी है, कंपनी का यह फोन देश भर में मौजूद iball रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

ये भी पढ़ें : iBall ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी F2F 5.5U, कीमत 6999

तस्वीरों में देखिए अच्छी रैम वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या हैं कि फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • आईबॉल एंडी विंक 4जी में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854 x 480 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।फोन में 2 जीबी रैम है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
  • एंडी विंक में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरे दिया गया है।

ये भी पढ़ें : iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए

  • सेल्फी के दीवानों के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
  • स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2300 एमएएच की बैटरी है।
  • यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करेगा, मतलब आब रिलायंस जियो चला सकते हैं।
  • इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Display 5 Inch Internal Memory 16 GB
Processor 1 GHz
Quad-core
Camera 5 MP & 2 MP
OS Android™ 6.0, Marshmallow Battery 2300 mAh
Ram 2 GB Technology 4G VOLTE

Latest Business News