नई दिल्ली। चाइनीज दिग्गज कंपनी हुवावे बाजार में एक और धमाका करने जा रही है। कंपनी अपने सब ब्रांड ऑनर के तहत नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। कंपनी का यह नया फोन वी10 होगा, जिसे कंपनी 28 नवंबर को अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्च करेगी। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी इस फोन को 5 दिसंबर को लंदन में आयोजित एक विशेष ईवेंट में लॉन्च करेगी। अब चीन में फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर अपने ऑफिशियल पेज पर दी है। कंपनी ने यहां एक इनवाइट शेयर किया है जिसके अनुसार ये लॉन्च इवेंट बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।
कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन वीबो पर दिए गए इंविटेशन में साफ पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर दिया गया है। कुछ टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स पर इस फोन के संबंध में कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए थे, जिसके अनुसार इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है जिसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है। यानि कि आज कल के प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह इसमें भी बेज़ल लैस डिस्प्ले मिल सकता है। संभावना है कि इसमें 4,000mAh क्षमता वाली बैटरी मिले। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वहीं लीक की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि यह फोन 300 युआन में लॉन्च किया जाए।
Latest Business News