Huawei जल्द लॉन्च करेगी अपने वाई3 II और वाई5 II स्मार्टफोन
Chinese mobile company Huawei to its two new smartphones soon. Company has listed them on its global website
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन वाई3 II और वाई5 II को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इन दोनों बजट स्मार्टफोन को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हुवावे वाई3 टू स्मार्टफोन 3जी और 4जी वैरिएंट में पेश किया जाएगा। दोनों वेरिएंट में 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हुवावे वाई5 II के दोनों वेरिएंट में डुअल एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिलहाल इन फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हुवावे वाई3 II स्मार्टफोन के फीचर्स
हुवावे वाई3 II स्मार्टफोन को 3 जी और 4जी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके 3जी वेरिएंट में 1GHz मीडियाटेक एमटी6582एम प्रोसेसर और 4जी वेरिएंट में मीडियाटेक एमटी6735एम क्वाड-कोर प्रोसेसर है। दोनों वेरिएंट में 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हुवावे वाई3 के दोनों वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनमें 2100 एमएएच पावर की बैटरी है। दोनों ही वेरिएंट ऑब्सिडियन ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, सैंड गोल्ड, रोज पिंक और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध होंगे। फोन का डाइमेंशन 134.1×66.7×9.9 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन
selfie smartphones
हुवावे वाई5 II स्मार्टफोन के फीचर्स
हुवावे वाई5 II स्मार्टफोन भी 3जी और 4जी वेरिएंट में आएगा। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। वाई5 II 3जी वेरिएंट में 1GHz मीडियाटेक एमटी6582 प्रोसेसर है और 4जी वेरिएंट में मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन भी वाई3 की तरह ‘ईजी की’ के साथ आता है। दोनों वेरिएंट में 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हुवावे वाई5 II के दोनों वेरिएंट में डुअल एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2200 एमएएच पावर की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 72 x 8.9 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है। यह फोन भी ऑब्सिडियन ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, सैंड गोल्ड, रोज पिंक और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए हुवावे के दोनों स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआईएस, 3जी, माईक्रो-यूएसबी और 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें- Moto G थर्ड जेनेरेशन पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- Micromax यू यूरेका नोट में है फिंगरप्रिंट सेंसर, आधे सेकेंड से भी कम में कर सकते है स्मार्टफोन को अनलॉक