हुवावे 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी P20 और P20 Pro स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे 3 रियर कैमरे
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपने दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। हुवावे 24 अप्रैल को एक लॉन्च ईवेंट आयोजित करने जा रही है।
नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपने दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। हुवावे 24 अप्रैल को एक लॉन्च ईवेंट आयोजित करने जा रही है। जिसमें कंपनी अपने पी20 और पी20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि हुवावे ने करीब 20 दिन पहले ही इन दोनों फोन को अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। 24 अप्रैल के इस ईवेंट के लिए कंपनी मीडिया इनवाइट भेज चुकी है। लेकिन कंपनी ने इस इन्विटेशन में किसी भी फोन की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने यहां पर सिर्फ ‘See Mooore’ लिखा है। कंपनी ने चीन में लॉन्च करते वक्त भी हुवावे पी20 और हुवावे पी20 प्रो के लिए भी इसी शब्द का इस्तेमाल किया था।
फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो हुवावे पी20 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं। वहीं P20 में आपको दो रियर कैमरे मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि फोन को भारत के किस शहर में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी इसका भी खुलासा नहीं किया है। इसका खुलासा भी 24 अप्रैल को ही किया जाएगा। हालांकि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हुवावे के फोन की कीमत की बात करें तो पी20 को कंपनी ने 649 यूरो में लॉन्च किया था। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 52200 रुपए होगी। वहीं हुवावे पी20 प्रो की बात करें तो कंपनी ने इसे 899 यूरो में लॉन्च किया है, भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 72300 रुपए होगी।
हुवावे के पी20 और पी20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलते हैं। इसमें गूगल के एआरकोर का सपोर्ट भी दिया गया है। ये फोन कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आएंगे। हुवावे के दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। हुवावे पी20 में 4 जीबी रैम दी गई है, वहीं पी20 प्रो की बात करें तो इसमें 6 जीबी की रैम मिलेगी। लेकिन दोनों में इनबिल्ट स्टोरेज एक समान है। हुवावे पी20 और पी20 प्रो में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
अन्य स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो हुवावे पी20 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ आरजीबीडब्ल्यू फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल का है। हुवावे पी 20 प्रो में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2240 पिक्सल है। दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। हुवावे का यह फोन काफी सुरक्षित भी है। इसमें वाटर और डस्ट के लिए आईपी53 की रेटिंग मिली है। बैटरी 3400 एमएएच की है। वहीं, Huawei P20 Pro को आईपी67 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरे हैं। हुवावे पी20 में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं हुवावे पी20 प्रो के रियर में तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है।