बीजिंग। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे 26 जुलाई को चीन में अपने 5जी स्मार्टफोन मैट 20 एक्स 5जी को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी ने लॉन्च समारोह के लिए निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है।
चूंकि यह फोन 5जी है, ऐसे में इसकी पूरी उम्मीद है कि चीन में 5जी नेटवर्क को पेश किया जा सकता है। न्यूज पोर्टल जीएसएमअरेना की रिपोर्ट के मुताबिक इस लॉन्च के साथ ही चीन के शंघाई, बीजिंग और शेनझेन जैसे प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत होगी।
लॉन्च होने वाले इस नए स्मार्टफोन के अधिकांश फीचर्स नॉन-5जी वेरिएंट की तरह ही होंगे। इसमें लगे बैलोंग 5000 मोडेम (5जी मल्टीमोड चिपसेट) को अधिक स्पेस की जरूरत को देखते हुए बैटरी को छोटा किया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में 7एनएम बैलोंग 5000 5जी मल्टी-मोड चिपसेट के साथ किरिन 980 प्रोसेसर है, जो 4जी/3जी/2जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। फोन में 7.2 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो ईएमयूआई 9.1 (एंड्रॉयड पाई) पर रन करता है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्स्ल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Latest Business News