A
Hindi News पैसा गैजेट हुवावे 27 नवंबर को लॉन्‍च करेगी मेट20 प्रो, आईफोन से ज्‍यादा होगी इसकी कीमत

हुवावे 27 नवंबर को लॉन्‍च करेगी मेट20 प्रो, आईफोन से ज्‍यादा होगी इसकी कीमत

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुवावे अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लॉन्च करेगी, जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालित है।

huawei mate 20 pro- India TV Paisa Image Source : HUAWEI MATE 20 PRO huawei mate 20 pro

नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुवावे अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लॉन्‍च करेगी, जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालित है। उद्योग सूत्रों ने बताया कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लॉन्‍च किया गया था, जिसके 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049 यूरो (करीब 89,155 रुपए) है।

यह पहली बार होगा कि कंपनी अपनी मेट सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी।

मेट 20 प्रो में लेसिया ब्रांड का ट्रिपल कैमरा पीछे लगा है, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगा है। साथ ही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का अगला कैमरा भी है।

यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें 4,200 एमएएच की बैटरी लगी है। मेट 20 प्रो हुवावे के ईएमयूआई ओएस पर चलता है, जो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है।

Latest Business News