Huawei ने पेश किया न्यू ईयर ऑफर, लोकप्रिय स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेंगे आकर्षक उपहार
यह अभियान 25 जनवरी, 2019 से शुरू होकर 5 जनवरी, 2020 तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनल पर चलेगा।
नई दिल्ली। हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप इंडिया ने नए साल के उत्सव को और मजेदार बनाने के लिए हुवावे के चाहने वालों के लिए टुगेदर 2020 अभियान को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को हुवावे उत्पादों की खरीद पर विशेष ऑफर्स की पेशकश की जाएगी। यह अभियान 25 जनवरी, 2019 से शुरू होकर 5 जनवरी, 2020 तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनल पर चलेगा।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019, हुवावे पी30 लाइट या हुवावे वॉच जीटी2 को खरीदने वाले ग्राहकों को 2999 रुपए वाला मिनी स्पीकर मुफ्त मिलेगा। हुवावे पी30 प्रो और हुवावे मेट 20 प्रो को खरीदने वाले ग्राहकों को 6999 रुपए वाला हुवावे फ्रीलेस एकदम मुफ्त दिया जाएगा।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019
नया हुवावे वाई9 प्राइम 2019 हुवावे का पहला पॉप-अप कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें 16 मेगापिक्सल ऑटो पॉप-अप फ्रंट कैमरा है और यह 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। इसकी कीमत 15,990 रुपए है और इसकी खरीद पर 2999 रुपए वाला हुवावे मिनी स्पीकर मुफ्त मिलेगा।
हुवावे पी30 लाइट
पी30 लाइट शानदार डिजाइन, अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 32 मेगापिक्सल कैमरा के लए जाना जाता है। इसमें बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल 6.15 इंच एफएचडी डिस्प्ले है, जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन मंच पर 2999 रुपए वाले मुफ्त मिनी स्पीकर के साथ उपलब्ध है।
हुवावे पी30 प्रो
हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 20 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर, 40 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल जूम लेंस और एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर है। इस फोन के साथ 6999 रुपए मूलय वाला फ्रीलेस मुफ्त मिलेगा।
हुवावे मेट20 प्रो
हुवावे मेट20 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और यह भारत में मेट सीरीज का पहला फोन है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और दुनिया के कुछ पहले फीचर्स के साथ आता है। यह पहला स्मार्टफोन है जो 7एनएम चिपसेट पर रन करता है। यह फोन लाइका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डुअल एनपीयू और हुवावे की सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन के साथ 6999 रुपए वाला फ्रीलेस मुफ्त दिया जाएगा।