A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुआ Honor होली 2 Plus, 8,499 रुपए में हुवावे की एक दमदार पेशकश

भारत में लॉन्‍च हुआ Honor होली 2 Plus, 8,499 रुपए में हुवावे की एक दमदार पेशकश

चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ऑनर होली 2 प्‍लस को पेश किया है। होली 2 प्‍लस की कीमत 8499 रुपए तय की गई है।

भारत में लॉन्‍च हुआ Honor होली 2 Plus, 8,499 रुपए में हुवावे की एक दमदार पेशकश- India TV Paisa भारत में लॉन्‍च हुआ Honor होली 2 Plus, 8,499 रुपए में हुवावे की एक दमदार पेशकश

नई दिल्‍ली। चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ऑनर होली 2 प्‍लस को पेश किया है। इस फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने दो दिग्‍गज ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया के साथ टाइअप किया है। 15 फरवरी से इस फोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। होली 2 प्‍लस की कीमत 8499 रुपए तय की गई है। 2 प्‍लस में कंपनी ने 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनेल स्‍टोरेज है। जिसे माइक्रो एसडी की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ग्रे, सफेद और गोल्ड सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- श्‍योओमी के स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, अमेजन अगले 4 दिन मना रहा है Mi Week

तस्वारों में देखिए सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं स्‍मार्टफोन की खासियत

हुवावे ऑनर होली 2 प्लस 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर, माली 720 GPU और 2GB रैम से लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

यह भी पढ़ें- Wait Over: श्‍याओमी Mi 5 का इंतजार खत्‍म, 24 फरवरी को लॉन्‍च होगा 4 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन

4000 एमएएच की बैटरी से लैस

यह एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह डुअल-सिम स्मार्टफ़ोन है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। यह स्मार्टफ़ोन 4000mAh की बैटरी से लैस है।

Latest Business News