आज से शुरू होगी हुवावे पी20 प्रो और पी20 लाइट की बिक्री, आप भी हैं ‘खास’ ग्राहक तो मिलेगा मौका
हुवावे के लेटेस्ट फोन पी20 प्रो और पी20 लाइट की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। फोन की बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है।
नई दिल्ली। यदि आप शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हुवावे के लेटेस्ट फोन पी20 प्रो और पी20 लाइट की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। फोन की बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। हालांकि इस फोन अभी सिर्फ अमेजन प्राइम मैंबर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। भारत में सिर्फ अमेजन प्राइम मैंबर्स ही इन दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले खरीद पाएंगे। हालांकि नॉन प्राइम मैंबर्स के लिए कब ये फोन उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि हुवावे ने पी20 प्रो को 64,999 रुपए में और पी20 लाइट को 19,999 रुपए में उतारा है।
आप कीमत से अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां पी20 प्रो एक प्रीमियम फोन है वहीं पी20 लाइट मिड रेंज का फोन है। पहले बात करें हुवावे पी20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2240 पिक्सल का है। ये फोन कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी की है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
हुवावे पी20 लीइट स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यूजर के पास इसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। फोन डुअल रियर कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।