Huawei ने लॉन्च किया OLED फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ Mate X2 स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Mate X2 में एक 8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2480x2200 पिकल्स होगा।
बीजिंग। चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज हुवावे (Huawei) ने अपना नया फोल्डेबल फोन Mate X2 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mate X का उत्तराधिकारी है, जिसे कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था। Mate X2 के बेस मॉडल की कीमत 17,999 युआन और 512जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 18,999 युआन है।
इस फोन की बिक्री चीन में 25 फरवरी से शुरू होगी और यह हुवावे सुपरचार्ज चार्जर के साथ आएगा। कंपनी इसके साथ टाइप-सी डाटा केबल, टाइप-सी ईयरफोन का एक पेयर और एक लेदर प्रोटेक्टिव केस भी देगी। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बॉक्स के अंदर फोन के साथ ये सब चीजें उपलब्ध कराएगी।
Mate X2 में एक 8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2480x2200 पिकल्स होगा। इसके बाहरी डिस्प्ले का आकार 6.45 इंच होगा और इसका रेजोल्यूशन 2700x1160 पिक्सल होगा।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance ने किया बड़ा ऐलान, करने जा रही है ये बड़ा काम
दोनों ओएलईडी डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं और ये सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड2 के डिस्प्ले से थोड़े बड़े भी हैं। फोन टॉप-ऑफ-दि-लाइन किरिन 9000 चिपसेट से संचालित है और इसमें 8जीबी रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ईएमयूआई 11.0 पर रन करता है।
स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एक 16 मेगापिक्सल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 10x ऑप्टीकल जूम के साथ एक 8 मेगापिक्सल सुपरजूम कैमरा है। इसके बाहरी पैनल पर एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 4500एमएएच की बैटरी है, जो 55वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mate X2 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस, एक इंफ्रारेड सेंसर और एक यूएसबी 3.1 जेन1 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: EPFO से जुड़ी हर समस्या का होगा अब फटाफट समाधान, इन Whatsapp नंबर पर करें तुरंत शिकायत
यह भी पढ़ें: पीएम सम्मान निधि से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर, जानिए क्या है नई समाधान योजना
यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत है 31.82 रुपये और डीजल की 33.46 रुपये प्रति लीटर