नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei ने अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में अपनी नोवा सीरीज के दो फोन लॉन्च किए हैं। इनके नाम नोवा 2 और नोवा 2 प्लस है। इन फोन की चीन के बाजार में कीमत की बात करें तो नोवा 2 की कीमत 2499 युआन यानि कि करीब 23510 रुपए और वहीं नोवा प्लस 2 की कीमत 2899 रुपए यानि कि 27275 रुपए है।
Huawei इससे पहले नोवा और नोवा प्लस को पिछले साल पेश कर चुकी है। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फोन भारत सहित दुनिया के अन्य बाजार में कब लॉन्च होंगे, कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। यह भी पढ़े: 4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
नोवा सीरीज के इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स है। साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले की सुरक्षा भी दी गई है। इसमें 2.36GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : जियॉक्स ने भारतीय बाजार में उतारा एक और बजट फोन वीवा 4जी, कीमत 5593 रुपए
फोन में 4GB रैम दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB की है। जिसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकता है। फोन में 2,950 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर LED फ्लैश की सुविधा के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Latest Business News