A
Hindi News पैसा गैजेट 7499 रुपए में Honor Bee 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE फोन पर है 15 महीने की वारंटी

7499 रुपए में Honor Bee 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE फोन पर है 15 महीने की वारंटी

Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में अपना नया बजट स्‍मार्टफोन Honor Bee 2 लॉन्‍च कर दिया है। Honor Bee 2 की कीमत 7,499 रुपए है।

7499 रुपए में Honor Bee 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE फोन पर है 15 महीने की वारंटी- India TV Paisa 7499 रुपए में Honor Bee 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इस 4G VoLTE फोन पर है 15 महीने की वारंटी

नई दिल्‍ली। Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में अपना नया बजट स्‍मार्टफोन Honor Bee 2 लॉन्‍च कर दिया है। Honor Bee 2 की कीमत 7,499 रुपए है और यह देश के सभी Honor पार्टनर स्टोर पर मिलेगा। इस फोन पर 15 महीने की वारंटी दी जा रही है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

Honor Bee 2 में 4.5 इंच (854 x 480 पिक्सेल) का FWVGA डिस्प्ले है। 1GB रैम के साथ इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 8 Pro, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor Bee 2 में डुअल एलईडडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2100 mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें : सबसे सस्ता मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद 4G लैपटॉप उतारने की तैयारी में Jio, सिम स्लॉट से होगा लैस

Honor Bee 2 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 3.1 दी गई है। इस फोन में एक स्मार्ट की है जो डिवाइस के बांये बेजेल पर दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें 4G VoLTE के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, GPS, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर हैं।

Latest Business News