A
Hindi News पैसा गैजेट Huawei ने भारतीय बाजार में उतारा Honor 9i स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 रुपए

Huawei ने भारतीय बाजार में उतारा Honor 9i स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 रुपए

चाइनीज कंपनी Huawei ने अपना नया स्‍मार्टफोन Honor 9i लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी है। यह 14 अक्‍टूबर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

Huawei ने भारतीय बाजार में उतारा Honor 9i स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 रुपए- India TV Paisa Huawei ने भारतीय बाजार में उतारा Honor 9i स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Huawei ने अपना नया स्‍मार्टफोन Honor 9i लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी है।फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। 14 अक्‍टूबर से यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके चार पावर फुल कैमरे हैं। साथ ही इसमें 4GB रैम दी गई है। इसमें फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 18:9 का असपैक्ट रेशियो दिया गया है। ये मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ है। इससे पहले कंपनी ने चीन में इस स्‍मार्टफोन के 3 वैरिएंट्स लॉन्‍च किए हैं। इनमें से एक वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है और इसकी कीमत 2299 युआन यानी लगभग 21,780 रुपए है।

यह भी पढ़ें : जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब आधी कीमत पर मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग

Honor 9 के कैमरे की खासियत

Huawei ने Honor के इस नए स्मार्टफोन में भी डुअल फ्रंट एवं रियर कैमरा की खूबी रखी है। इसके डुअल रियर कैमरे में 16MP के सेंसर्स हैं। ये डुअल कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, जिओ-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, HDR, पैनोरामा और डुअल टोन LED फ्लैश आदि जैसे फीचर्स के साथ है। वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले

Honor 9 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 9 में 5.9-इंच का फुल HD डिसप्‍ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्‍सेल है, साथ ही इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा 2.36 GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 5.1 पर आधारित है। इसके अलावा इसमें 3340 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News