A
Hindi News पैसा गैजेट Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 7X स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और डुअल कैमरे से है लैस

Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 7X स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और डुअल कैमरे से है लैस

चीनी टेलिकॉम कंपनी Huawei के उपब्रांड Honor ने अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Honor 7X स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसके 32GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।

Honor 7X- India TV Paisa Honor 7X

लंदन चीनी टेलिकॉम कंपनी Huawei के उपब्रांड Honor ने अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Honor 7X स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसके 32GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 4GB रैम से लैस Honor 7X भारतीय बाजारों में 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर की जाएगी। ऑनर के वैश्विक अध्यक्ष जार्ज झाओ ने कहा कि Honor 7X उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है, जो सीमित बजट में बेजललेस स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और जिसमें समृद्ध कार्यक्षमता हो।

झाओ ने कहा कि Honor स्मार्टफोन ब्रांड को फिर से परिभाषित करना चाहता है। हम अगले तीन सालों में स्मार्टफोन सेगमेंट में टॉप 5 वैश्विक कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं और अगले पांच सालों में शीर्ष तीन में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत, तुर्की, एशिया प्रशांत क्षेत्र और मध्य पूर्व में शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड बनना चाहती है।

Honor 7X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Honor 7X में सबसे पहले आपका ध्यान खींचेगा इसका बड़ा साइज। Huawei ने फोन में एक 5.93 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) कर्व्ड डिसप्‍ले दिया है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेजल के साथ आएगा।

डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7X एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4GB रैम और 3340 mAh की बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर साइड में दिया है।

Honor 7X का कैमरा और कनेक्टिविटी

Honor 7X में 16MP और 2MP के रियर सेंसर्स हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट सेंसर है। Honor 7X 32GB, 64GB और 128GB तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इन तीनों वेरिएंट की स्टोरेज को 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।

हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।

Latest Business News