नई दिल्ली। कंपनी ने इस फोन की कीमत 799 युआन तय की है। भारतीय मुद्रा यह कीमत करीब 8500 रुपए होगी। कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है। लेकिन फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा, इस संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
हुवावे एंजॉय 8ई यूथ में 5.45 इंच का एचडी प्लस एलसीडी पैनल दिया गया है। यह फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। जिसे आप 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित एमआईयूआई 8.1 पर चलता है। फोन में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट मिलेगा। साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ व पर्याप्त सेंसर दिए गए हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Latest Business News