नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। चाइनीज कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट फोन Honor 8 smart की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी है। अब ताजा डिस्काउंट के बाद यह फोन 15,999 रुपए में मिलेगा।
कुछ समय पहले कंपनी ने Honor 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें एक फोन ऑनर 8 था, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। वहीं दूसरा फोन ऑनर 8 स्मार्ट था, जिसे 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब यही ऑनर 8 स्मार्टफोन को 4,000 रुपए की कटौती के साथ पेश किया गया है।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट गेमिंग फोन
Gaming Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कंपनी द्वारा की गई इस कटौती के पीछे फोन की असफलता मुख्य कारण है। फोन को 20000 रुपए की रेंज में पेश किया गया था, जबकि बाजार में इससे अधिक फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन 12 से 15 हजार रुपए की रेंज में बिक रहे हैं। ऐसे में अब ताजा कटौती के बाद कंपनी को सेल्स में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : जियो का फ्री ऑफर खत्म होते ही भरना होगा बिल, ऐसे पता करें आपका कनेक्शन पोस्टपेड है या प्रीपेड
जानिए क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
Honor 8 में फुल एचडी 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3,000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। हॉनर 8 लाइट ईएमयू 5.0 पर बेस्ड है और एंडरॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
Latest Business News