अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ HTC 10 EVO, कीमत 48,990 रुपए
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया मोबाइल लॉन्च किया है। इस फोन का नाम HTC 10 EVO है।
नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया मोबाइल लॉन्च किया है। इस फोन का नाम HTC 10 EVO है। फोन की कीमत 48,990 रुपए है। फोन एचटीसी इंडिया के ई स्टार पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
एचटीसी ने पिछले साल अमेरिका में एचटीसी बोल्ट को लॉन्च किया था, 10 ईवो इसी फोन का ग्लोबल वेरिएंट है। भारत में हैंडसेट के 32 जीबी वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। यह एचटीसी की बूमसाउंड एडेप्टिव ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
ये हैं फोन की स्पेसिफिकेशंस
HTC 10 EVO में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। यह एचटीसी का पहला वाटर-रेसिस्टेंट एल्यूमीनियम यूनीबॉडी डिवाइस है। यह फोन वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी57 रेटिंग के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड 7.0 नॉगेट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। एचटीसी 10 ईवो स्पिलिट स्क्रीन व्यू, गूगल फोटोज़ ऐप पर मुफ्त अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज और गूगल के इनबिल्ट वीडियो ऐप गूगल डुओ के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए
हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर है। जिसे डिस्प्ले के ठीक नीचे दिया गया है। एचटीसी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया है। फोन में 3 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस) के साथ आता है। स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। HTC 10 EVO में 3200 एमएएच की बैटरी है।