नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी एचटीसी (HTC) का नया स्मार्टफोन Desire 728 Ultra एडिशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को 16,990 रुपए में लिस्ट किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 15,699 रुपए हो गई है। यह केवल ब्राउन रंग में उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ओनलीमोबाइल्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
तस्वीरों में देखिए बाजार में मौजूद 15000 रुपए से कम कीमत के बैहतरीन स्मार्टफोन
smartphones under 15k new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- HTC का Desire 830 भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए
एचटीसी Desire 728 Ultra एडिशन स्मार्टफोन के फीचर्स
- एचटीसी Desire 728 Ultra एडिशन स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है।
- फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप और साथ अपग्रेडेबल टू एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
- इसमें 1.5GHz का क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है।
- एचटीसी Desire 728 Ultra एडिशन स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Really Smart: एडवांस तकनीक और खूबसूरत डिजाइन, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 30,000 रुपए से महंगे स्मार्टफोन
- फोन की इंटरनल स्टोरेज त्रमता 32जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस एंड्रॉयड फोन में 2800एमएएच पावर की बैटरी है।
- इस डुअल सिम फोन में गाइरो सेंसर और मैगनेटिक सेंसर जैसे सेंसर्स से लैस है।
- इस फोन का सबसे खास फीचर HTC बूमसाउंड डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी है।
- कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी Desire 728 Ultra एडिशन स्मार्टफोन में ब्लूटुथ, वाई फाई, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Latest Business News