Hp ने एक साथ लॉन्च किए 9 प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी कीमत और खासियतें
Electronic company Hp launches 9 products including convertibles, Notebook and Desktop.
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी (Hp) ने बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने की पूरी कोशिश में है। इसके तहत कंपनी ने अपनी पवेलियन सीरीज के कनवर्टेबल्स, नोटबुक और डेस्कटॉप की नई रेंज सहित 9 नए प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं। इसके तहत कंपनी ने नए पवेलियन एक्स 360 कनवर्टेबल, तीन पवेलियन नोटबुक, नए पवेलियन ऑन इन वन और एचपी पवेलियन डेस्कटॉप पेश किए हैं।
पवेलियन एक्स 360 कनवर्टेबल
नए 15.6 इंच पवेलियन एक्स 360 25 मई से कंपनी की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 579.99 डॉलर है। 11.6 इंच एचपी पवेलियन एक्स 360 की कीमत 379.99 डॉलर है और 15 मई से यह खरीदारी के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि 13.3 इंच एचपी पवेलियन एक्स360 की कीमत 479.99 डॉलर से शुरु है और यह 29 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते लैपटॉप
AFFORDABLES LAPTOPS
पवेलियन नोटबुक
इसके साथ ही कंपनी ने 14 इंच पवेलियन नोटबुक के बारे में भी जानकारी दी है जिसकी कीमत 539.99 से शुरु है और यह 12 जून से खरीदारी के उपलब्ध होगा। 15.6 इंच नोटबुक 18 मई से 599.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। 17.3 इंच एचपी पॉवर पवेलियन नोटबुक की बिक्री 18 मई से शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर है।
ऑल-इन-वंस
ऑल-इन-वंस, एचपी 23.8 इंच पवेलियन एआईओ भी लॉन्च करेगी जो 699.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर 10 जुलाई से मिलना शुरु होगा। 27 इंच एचपी पवेलियन एआईओ 3 जुलाई 999.9 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिलना शुरू होगा।
ये प्रोडक्ट भी किए लॉन्च
- एचपी पवेलियन डेस्कटॉप के 29 जून से मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 449.99 डॉलर होगी। एचपी का कहना है कि नए पवेलियन रेंज के प्रोडक्ट दूसरे रिटेलर पर भी मिलेंगे लेकिन इनकी कीमत और रिलीज तारीख अलग-अलग होगी।
- कंपनी ने नए पवेलियन एक्स360 कनवर्टेबल लैपटॉप पिछली जेनरेशन से 12 से 14 फीसदी ज्यादा पतले और हल्के होने का दावा किया है। एचपी पवेलियन एक्स 360 सिल्वर, मॉडर्न गोल्ड, ड्रैगनफ्लाई, कार्डिनल रेड और स्पोर्ट पर्पल कलर में 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- साथ ही कंपनी ने नए एचपी पवेलियन एक्स360 मॉडल में 9 घंटे तक बैटरी लाइफ का भी दावा किया है। 13.3 इंच और 15.6 इंच मॉडल में एचडी या फुल-एचडी डिस्प्ले का विकल्प है। इस लैपटॉप में 16 जीबी स्टोरेज क्षमता है। नया एचपी कनवर्टेबल पवेलियन एक्स 360 लैपटॉप छठी जेनरेशन इंटेल सेलेरॉन, इंटेल पेंटियम या इंटेर कोर- आई7 प्रोसेसर जैसे विकल्प के साथ मिलेगा।
- नए एचपी एक्स360 में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। लैपटॉप में एचडीएमआई, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और ऑडियो कॉम्बो जैसे फीचर्स हैं। कीबोर्ड डेक पर एक नया ‘डिजिटल थ्रेड डिजाइन’ पर्ल फिनिश के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया सबसे सस्ता विंडोज लैपटॉप
यह भी पढ़ें- Micromax का लैपटॉप पर मिल रहा है 5000 रुपए का डिस्काउंट