नई दिल्ली। सोशल एप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल में एक स्पेशल फीचर शुरू किया है। इससे ग्रुप में बात करना और भी मजेदार हो गया है। इस फीचर से सिर्फ @ टाइप कर ग्रुप मेंबर्स का नाम और नंबर देखने के साथ किसी को टैग भी कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आप जिसे टैग करते हैं उसका नाम ब्लू कलर में हाईलाइट हो जाता है।
यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल, ये है तरीका
ये हैं स्पेशल फीचर्स
- आप वॉट्सऐप ग्रुप के किसी भी मेंबर को टैग कर सकते हैं।
- टैग करने वाले मेंबर का नाम हाईलाइट होगा।
- मैसेज सेंड करने के बाद नाम पर क्लिक करने पर उसकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी।
- एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स इस फीचर को यूज कर सकते हैं।
भी पढ़ें: WhatsApp ने ऐड किए एंड्रॉयड एप में नए फीचर्स, फेसबुक ने स्नैपचैट स्टोरी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया मैसेंजर डे
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इस्तेमाल करने का ये हैं तरीका
- वॉट्सऐप के नए फीचर्स को इस्तेमाल करन के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ग्रुप में जाकर @टाइप करना होगा।इसके बाद ग्रुप के सभी मेंबर्स की लिस्ट आ जाएगी।
- @ लिखते ही उन मेंबर्स के नाम भी आ जाते है जिनके नाम आपके पास सेव नहीं होते है।
- यहां से लोगों को मैसेज में टैग कर सकते हैं। इससे पता चलता है कि ग्रुप में मैसेज किसके लिए आया है। लिस्ट में दिख रहे जिन नामों को सिलेक्ट करेंगे वो ब्लू कलर में हाईलाइट होंगे।
- यूजर्स कई मेंबर्स को एक ही मैसेज में टैग कर सकते है। मैसेज सेंड करने के बाद नाम पर टैप करके डायरेक्ट उसकी प्रोफाइल पर जा सकते है।
- किसी को टैग करने पर उसका नाम सभी मेंबर्स को उसी नाम से दिखेगा जो उसने फोनबुक में सेव करके रखा है।
Latest Business News