A
Hindi News पैसा गैजेट आज से अमेजन पर शुरू हुई Honor View 10 स्‍मार्टफोन की बिक्री, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के मुकाबले मिल रहा है 20% सस्‍ता

आज से अमेजन पर शुरू हुई Honor View 10 स्‍मार्टफोन की बिक्री, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के मुकाबले मिल रहा है 20% सस्‍ता

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Huawei के लोकप्रिय ब्रांड Honor के V10 स्मार्टफोन के ग्लोबल वैरिएंट Honor View 10 की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसकी खरीदारी अमेजन से की जा सकती है।

Honor View 10- India TV Paisa Honor View 10

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Huawei के लोकप्रिय ब्रांड Honor के V10 स्मार्टफोन के ग्लोबल वैरिएंट Honor View 10 की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसकी खरीदारी अमेजन से की जा सकती है। कंपनी ने Honor View 10 की कीमत 29,999 रुपए रखी है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो ऑनर व्यू10 की कीमत 499 यूरो (करीब 38,100 रुपए) और 449 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 38,600 रुपए) है। वहीं भारत की बात की जाए तो इसकी कीमत यहां अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों के मुकाबले 20% कम है।

Honor View 10 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor View 10 स्‍मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। यह भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे किफायती एआई डिवाइस है। फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor View 10 में 5.99 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2160 पिक्सल है। फोन की स्‍क्रीन का आस्‍पे‍क्‍ट रेशियो 18:9 है। जिससे यह फोन बेजललैस बन गया है। Honor View 10 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।

Honor View 10 का कैमरा और बैटरी

Honor View 10 में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16MP का है वहीं दूसरा 20MP मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। Honor View 10 में 13MP कैमरा है। पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3750 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार 3G नेटवर्क पर यह बैटरी 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

Latest Business News