चीन में पिछले साल लॉन्च हुआ Honor Band 6 जल्द ही भारत में भी कदम रखने जा रहा है। कंपनी इस स्मार्ट बैंड को फ्लिपकार्ट के साथ पेश करेगी। Flipkart पर Honor Band 6 का पेज लाइव हो गया है।यह स्मार्ट बैंड 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 14 दिन का बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है।
आनर बैंड 6 की खबियों की बात करें तो इसमें 1.47-इंच की कलर 2.5D curved glass AMOLED डिस्प्ले है। इस बैंड में SpO2 सेन्सर है जो ब्लड ऑक्सिजन लेवल बताता है। Honor Band 6 के अन्रू फीचर्स में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर, 10 वर्क-आउट मोड जिनमें से 6 ऐक्टिविटीज को यह ऑटोमेटिक तरीके से पहचान लेता है।
क्या होगी कीमत
चीन में आनर बैंड 6 को दो मॉडल में उतारा गया था। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 249 युआन का है। भारतीय मुद्रा की बात करें तो यह करीब 2,800 रुपए है। दूसरा वेरिएंट 289 युआन का है। इसके हिसाब से यह भारतीय मुद्रा में करीब 3,300 रुपए है। ऑनर बैंड 6 की इंडिया में शुरुआती कीमत 2,500 रुपए से 3,000 रुपए के बीच में होने की उम्मीद है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
Latest Business News