बीजिंग। हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9एक्स और मैजिकवॉच 2 स्मार्टवॉच को अगले महीने यानी जनवरी 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है। न्यूज पोर्टल जीएसएमअरेना ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी हॉनर 9एक्स का चाइनीज वेरिएंट यहां पेश करेगी या फिर ग्लोबल वर्जन, जो किरिन 710एफ चिपसेट के साथ 9एक्स प्रो है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, हॉनर 9एक्स उत्तराधिकारी होगा हॉनर 8एक्स का। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगा और इसमें नॉच-लेस डिइाजन होगा। यह डिवाइस के किरिन 710एफ चिपसेट से संचालित होने की उम्मीद है। यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
हॉनर 9एक्स में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल होगा। दूसरी ओर, मैजिकवॉच 2 दो आकार में आएगी, 42 मिमी और 46 मिमी, जिसकी कीमत चीन में क्रमश: 1099 युआन और 1199 युआन है।
मैजिकवॉच 2 में 1.39 इंच फुल कलर एमोलेड टच स्क्रीन होगी। स्मार्टवॉच 15 लक्ष्य आधारित फिटनेस मोड्स को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यह 13 प्रोफेशनल इनडोर और आउटडोर रनिंग कोर्स को भी सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच रियल-टाइम एक्शनेबल एडवाइस के साथ वर्चुअल पेस-सेटर के साथ आएगी।
Latest Business News