A
Hindi News पैसा गैजेट Flipkart पर एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा Honor 9 Lite स्मार्टफोन, पिछली सेल में मिनटों में हुआ था आउट ऑफ स्‍टॉक

Flipkart पर एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा Honor 9 Lite स्मार्टफोन, पिछली सेल में मिनटों में हुआ था आउट ऑफ स्‍टॉक

Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9 Lite हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। 20 फरवरी को Honor 9 Lite एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आने वाला है। यह इस स्मार्टफोन की 7वीं फ्लैश होगी।

Honor 9 Lite Smartphone- India TV Paisa Honor 9 Lite Smartphone

नई दिल्‍ली। Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9 Lite हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। 20 फरवरी को Honor 9 Lite एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आने वाला है। यह इस स्मार्टफोन की 7वीं फ्लैश सेल होगी जो 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी का इस साल का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। Honor 9 Lite स्‍मार्टफोन पहली बार फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध हुआ था। कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये स्मार्टफोन अपनी पहली फ्लैश सेल के दौरान केवल 6 मिनट में ही 'आउट ऑफ स्टॉक'  हो गया।

Honor ने भारत में इस स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें एक वैरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता से लैस है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

चार कैमरों से लैस है Honor 9 Lite

Honor 9 Lite की खासियत इसके चार कैमरे और बैजल-लैस डिसप्‍ले है जो 18:9 के आसपैक्ट रेशियो के साथ है। नए Honor 9 Lite में 5.65 इंच का फुल HD प्लस IPS LCD डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में चार कैमरा दिए गए हैं यानी दो कैमरा डिवाइस के आगे और दो रियर साइड में दिए गए हैं। इनमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दोनों कैमरों में दिया गया है। ये सेंसर्स PDAF, 3D ब्यूटी, बोके‍ह इफेक्ट आदि की खूबी से लैस हैं।

Honor 9 Lite की क्‍नेक्टिविटी और बैटरी

Honor 9 Lite में 3000 mAh की बैटरी दी गई है और ये EMUI 8.0 के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें बैक पैनल पर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं।

Latest Business News