नई दिल्ली। हुवावे का सब-ब्रांड हॉनर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 20 और हॉनर 20 प्रो को लंदन में 21 मई को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले हॉनर 20 प्रो की एक नई इमेज लीक हुई है, जिसमें यह पता चला है कि इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा। हॉनर 20 प्रो के डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉनर्रर पर फ्रंट कैमरा के लिए होल को देखा जा सकता है।
हॉनर 20 प्रो में साइड-माउंटेड सिम ट्रे, इन-बिल्ट अमेजन अलेक्सा और फोर्टनाइट गेम भी होगा। अभी तक लीक हुई जानकारी के अनुसार हॉनर 20 में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जबकि हॉनर 20 प्रो में 6.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा।
हॉनर 20 प्रो में चार रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। हॉनर 20 और हॉनर 20 प्रो दोनों में किरिन 980 प्रोसेसर होगा। हॉनर 20 प्रो 8जीबी रैम और हॉनर 20 6जीबी रैम के साथ आ सकता है। कंपनी हॉनर 20 सीरीज के तहत हॉनर 20, हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20ए, हॉनर 20सी और हॉनर 20एक्स को लॉन्च कर सकती है।
हॉनर 20 में 3650एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 22.5वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं हॉनर 20 प्रो में इससे बड़ी बैटरी होने की संभावना है जो 40वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Latest Business News