नई दिल्ली। चीन की प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावे के हॉनर ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 10 लाइट को मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।
यह स्मार्टफोन 20 जनवरी से बाजार में उपलब्ध होगा। यह दो मॉडल -4जीबी रैम एवं 64जीबी इंटरनल मेमोरी (13,999 रुपए) और 6जीबी रैम एवं 64जीबी इंटरनल मेमोरी (17,999 रुपए) में उपलब्ध होगा।
हॉनर इंडिया के उपाध्यक्ष एलन वांग ने संवाददाताओं को बताया कि लाइट सीरीज के फोन में बेहतर डिजाइन और कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। हॉनर 10 लाइट में महंगे स्मार्टफोन श्रेणी के फीचर्स दिए गए हैं।
हॉनर 10 में 15.77 सेमी की स्क्रीन, 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 10 लाइट, हॉनर 9 लाइट का उन्नत संस्करण है। इस फोन के अब तक 15 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचे जा चुके हैं।
Latest Business News