नई दिल्ली। नोकिया फोन पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने नोकिया 6 (2018) की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इस फोन को देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट नोकिया मोबाइल शॉप पर भी यह फोन उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर कुछ लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। आपको बता दें कि नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसी हफ्ते नोकिया 6 (2018) को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इससे पहले साल की शुरुआत में कंपनी इस फोन को चीन के बाजार में भी लॉन्च कर चुकी है। वहीं फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भी इस फोन को लॉन्च किया गया था।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 16999 रुपए रखी गई है। फोन के साथ कंपनी कुछ खास ऑफर भी दे रही है। नोकिया 6 (2018) के साथ आपको एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा 31 दिसंबर तक एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यही नहीं नोकॉस्ट ईएमआई और 31 मई तक फोन खरीदने वाले यूज़र को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
माना जा रहा है कि नोकिया आने वाले महीनों में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारेगी। भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और मोटो जी5एस प्लस से होगा। अहम खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को सीरीज़ 6000 के एल्यूमीनियम के एक ब्लॉक से बनाया गया है। यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यानि कि आपको एंड्रॉयड के अपडेट सबसे जल्दी मिलेंगे। इसके अलावा यूज़र नोकिया के खास बोथी फीचर का भी मज़ा इस फोन में ले पाएंगे।
Latest Business News