नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड का स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने जा रही है। कल यानी 27 अप्रैल को कंपनी Nokia X सीरीज के कम से कम दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि नोकिया के ये स्मार्टफोन मिड रेंज के होंगे और इनका कन्फिगरेशन भी शानदार है। Nokia X6 में iPhone X जैसा डिसप्ले होगा और इसका बैक पैनल Nokia 7 Plus जैसा होगा। चीन की सोशल साइट वीबो की एक पोस्ट के अनुसार Nokia X6 में 5.8 इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा।
वीबो के पोस्ट के अनुसार, Nokia X6 के स्क्रीन के नीचे कंपनी का लोगों होगा और बैक पैनल डुअल कैमरे के कारण Nokia 7 Plus जैसा होगा। नोकिया के इस नए फोन में कैमरे के नीचे एलईडी फ्लैश दिया जाएगा।
Nokia X6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia X6 दो प्रोसेसर वैरिएंट के साथ लॉन्च होने वाला है। इनमें से एक होगा स्नैपड्रैगन 636 और दूसरा होगा मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर। यह 4GB/64GB वेरिएंट और 6GB/128GB विकल्प में आएगा। Nokia X6 में डुअल कैमरा है और इसमें 12MP का कार्ल जाइस लेंस होगा। इसमें ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है।
Nokia X6 की अनुमानित कीमत
Nokia X6 की कीमत 1,599 चीनी युआन (16,800 रुपए) हो सकती है। यह कीमत 4GB रैम वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6GB रैम वेरिएंट के लिए 1,799 चीनी युआन (19,000 रुपये) चुकाना पड़ सकता है। यह जानकारी डिजी टेकक्यूक्यू की रिपोर्ट के हवाले से दी गई है।
Latest Business News